मुजफ्फरपुर : शहर के व्यवसायी व समाजसेवी पूर्व पार्षद नंद कुमार प्रसाद साह उर्फ नंदू बाबू का निधन मंगलवार को हो गया। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में शाम साढ़े छह बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
नंदू बाबू वर्ष 2017 में बतौर पार्षद वार्ड नंबर-46 से निर्वाचित हुए। उन्होंने दो बार मेयर पद के लिए चुनाव भी लड़ा था। बीते दिसंबर माह से सीधे मेयर के लिए हुए चुनाव में भी वह प्रत्याशी थे, लेकिन बीमारी के कारण नामांकन दाखिल करने के बाद भी चुनाव प्रचार से खुद को अलग रखा। उनके करीबी भारतेंदु ने बताया कि बुधवार की शाम तक उनका श’व दिल्ली से मुजफ्फरपुर लाया जाएगा। गुरुवार की सुबह नौ बजे सरैयागंज आवास से उनकी श’व यात्रा निकलेगी। नंदू बाबू को एक पुत्र पंकज कुमार एवं पुत्री प्रीति रानी है।
वहीं मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू के निधन से खेल जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अधिकारी व खिलाड़ियों ने गहरा शोक जताया।
मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. फिरोजुद्दीन फैज ने कहा कि नंदू बाबू की इच्छा थी कि शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान का जीर्णोद्धार हो।
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव इम्तियाज हुसैन, फुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन असगर हुसैन, संयुक्त सचिव तरुण प्रकाश, संयुक्त सचिव अनल कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी के सचिव सुरेश महतो, रेफरी नौशादुल हसन, शमीमुल हक, अजीत कुमार, अलीमुद्दीन अहमद, मो. करार, अमोद कुमार, पूर्व फुटबॉलर हरमान सिंह, सुमन प्रसाद श्रीवास्तव, विजेंद्र श्रीवास्तव, शैलेद्र श्रीवास्तव, कन्हाई प्रसाद, विनोद चौधरी, वीमेंस फुटबॉल कोमल कुमारी, प्रीती कुमारी एवं अन्य सदस्यों ने शोक जताया।
Be First to Comment