वाराणसी. तमाम प्रयासों के बावजदू वाराणसी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। बीते 48 घंटे में 8 नए केस सामने आए। इनमें तीन पुलिसकर्मी, पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी और वार्ड बॉय शामिल है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 हो गई है। इसके बाद प्रशासन ने लॉकडाउन में सख्ती की। दो दिन पूर्ण बंदी के बाद शुक्रवार को दूध की दुकानों को सुबह सात से आठ और दवा की दुकानों को 11 से 12 बजे दोपहर तक ही खुलने की छूट दी गई, जिससे दवा की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली।
तपती धूप में रोड पर खड़े मिले लोग
मडुआडीह, नदेसर आदि क्षेत्रों में शुक्रवार की दोपहर मेडिकल स्टोर्स पर दवा खरीददारों की लंबी लाइन नजर आई। कई जगह पर पुलिस भी मुस्तैद दिखी, जो लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही थी। तपती धूप में लोग लाइन लगाकर दवा के लिए रोड पर खड़े थे। लेकिन एक घंटा कम पड़ गया। कुछ लोगों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। जब यह बात डीएम कौशलराज शर्मा को पता चली तो उन्होंने दवा की दुकानों के खोलने में थोड़ी और ढील दी है। अब दुकानें 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी।
6 तस्वीरों में देखिए काशी के अलग-अलग हिस्सों का हाल
सबसे पहले पहले कबीर चौरा इलाके में भीड़ देखने को मिली। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर यहां पुलिस द्वारा लगातार एनाउंस किया जा रहा है।
कैंट नदेसर स्थित मेडिकल स्टोरों पर भी दवा के लिए लंबी लाइन नजर आई। लोगों का कहना था कि कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। दुकानें कब फिर बंद हो जाएं, कोई नहीं जानता।
लोगो का यह आरोप है कि, डॉक्टरों की लिखी पर्चियों की दवाइयां सामान्य मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रही हैं। लाईन में लगने के बाद मायूसी हो रही है।
दो पहिया वाहन से फायर ब्रिगेड शहर के कई इलाकों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा है। कबीर चौरा, मैदागिन, सिगरा समेत तमाम इलाको में कई टीमें लगी हैं।
लक्सा इलाके में भी लोग दवाइयों को लेने के लिए सड़कों पर निकले। रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि दवा की दुकानों के खुलने का समय बढ़ाया गया, जो स्वागत योग्य है। दिक्कतों से जूझकर जीतना है।
Source: Bhaskar
Be First to Comment