Press "Enter" to skip to content

बिहार: धार्मिक रंग में तब्दील हुआ दो पक्षों का नाली वि’वाद, जमकर हुई प’त्थरबाजी

शेखपुरा: शेखपुरा के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार की शाम नाली वि’वाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मा’रपीट हुई। इस मा’रपीट को लेकर दो पक्ष जब आपस में लड़ने लगे तो दोनों तरफ से कई लोग जुट कर एक दूसरे के पक्ष में खड़े हो गए। देखते देखते यह विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से खूब मा’रपीट हुई।

Sheikhpura: नाली को लेकर शुरू हुए विवाद ने लिया धार्मिक रंग, दो पक्षों में  हुई पत्थरबाजी; आधा दर्जन जख्मी - Dispute started over drain took religious  colour many injured in stone ...

बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से पत्थ’रबाजी भी हुई जिसमें करीब आधा दर्जन लोग ज’ख्मी हुए। विवाद यहीं नहीं थमा। दोनों पक्षों के दो धर्म के चलते मामला धार्मिक रंग में तब्दील हो गया। इस वजह से सोमवार की सुबह में भी दोनों तरफ से तनाव की स्थिति रही। पत्थरबाजी से नाराज होकर शेखोपुरसराय के व्यापारियों ने बाजार को बंद रखा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मोती साव और रहमत अली के घर के बीच नाली है, जिसमें रहमत अली के घर का नाली गिरता है। इसी नाली गिराने को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच पहले से ही वि’वाद चल रहा था। रहमत अली के द्वारा वि’वाद किए जाने के बाद दोनों पड़ोसी झगड़ा करने लगे। पड़ोस के दूसरे लोग जब रहमत अली को समझाने गए तो मामले ने धार्मिक रूप ले लिया।

देर शाम रहमत अली ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों को बाहर से बुला लिया और दुकानदारों के साथ मा’रपीट की घ’टना को अंजाम दिया। इसी में आधा दर्जन लोग ज’ख्मी हुए। वहीं, मा’रपीट से नाराज व्यापारियों के द्वारा दुकान को बंद रखा गया है।

उधर, थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस शाम से ही सक्रिय है। इलाके में पुलिस बल तैनात है। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। दोनों पक्ष से मा’रपीट का आवेदन दिया गया है। नाली वि’वाद में दोनों पड़ोसी आपस में झगड़े हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *