मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा द्वारा आज शनिवार को हरिसभा रोड स्थित हरिसभा मिडिल स्कूल में छोटे बच्चों को “गुड टच बैड टच” पर सेशन करवाया गया। समाज में बढ़ते अप’राध को ध्यान में रखते हुए बच्चों को यह समझाया गया कि गुड टच और बैड टच को कैसे पहचाना जाए। साथ ही, वर्तमान में समाज में होने वाली हर अच्छाई और बुराई से अवगत कराना अतिआवश्यक है इस बात को ध्यान में रखते हुए शाखा ने यह सेशन करवाया। मध्यम वर्गीय परिवार हो या सर्व संपन्न परिवार हो, माता पिता इन सभी बातों को जानते हुए भी अपने बच्चों से इस विषय में बात करने में थोड़ा झिझकते हैं।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जरूरतमंदों की सहायता करो, बच्चों को पोषण आहार दो, कपड़े दो, जैसे कार्य तो अक्सर ही लोग करते रहते हैं। लेकिन, समाज में बढ़ रहे बाल अप’राध और यौ’न शो’षण के खिलाफ बहुत कम लोग ही हैं जो कार्य कर रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि, कुछ मासूम बच्चे ऐसे होते हैं कि उन्हें पता ही नहीं चलता कि उनका यौ’न शो’षण हो रहा है। जागरूकता के अभाव में बच्चे इसका शि’कार हो रहे हैं।
इस लिए मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा द्वारा हर साल इस सेशन को करवाया जाता है। मौके पर आई पी पी प्रियंका तुल्स्यान, शाखा अध्यक्षा संगीता गोयनका, सचिव मेघा शिस्का, कार्यक्रम संयोजिका आरती अग्रवाल, निधि तुल्स्यान, नेहा अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


Be First to Comment