शेखपुरा: शेखपुरा में बैंक ग्राहकों का रुपया उड़ाने की घट’नाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चौबीस घंटे के दौरान बद’माशों ने दो शिक्षकों के रुपयों को उ’ड़ा लिया। एक तरफ जहां बुधवार को साइबर ठ’ग गि’रोह के बद’माशों ने एक शिक्षिका विनिता कुमारी के बैंक खाता से 70 हजार रूपए उड़ा लिए।
वहीं अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद उर्दू मख्तब में पदस्थापित शिक्षक और शेखपुरा शहर के अहियापुर मौहल्ला निवासी मो कलामुद्दीन अंसारी का इंडियन बैंक शाखा शेखपुरा में थैला का’टकर 65 हजार रूपए उड़ा लिया।
गुरुवार को पी’ड़ित शिक्षक ने नगर थाना पुलिस से घ’टना के संबंध में शिकायत की है। इस बाबत पी’ड़ित शिक्षक मो कलामुद्दीन अंसारी ने बताया कि गुरुवार के दिन वे शहर के चांदनी चौक स्थित एसबीआई के मुख्य शाखा स्थित बैंक खाता से रुपयों की निकासी कर उसे जमा करने शहर के कटरा चौक स्थित इंडियन बैंक गया। वे अपने रुपयों को थैला में रखे था। बैंक पहुंचकर वे जब रुपया जमा निकासी काउंटर पर पहुंचे। तभी उनके पीछे दो की संख्या में अज्ञात बद’माश पहुंचकर कतार में खड़े रहने के दौरान बारीकी से उनके थैला को ब्ले’ड से का’टकर सभी रुपयों को निकाल कर चंपत हो गए।
जिसकी भनक उन्हे तनिक भी नही मिली। जब वे काउंटर पर रुपयों को जमा करने हेतु थैला में हाथ डाला तो सारे रूपये गायब मिले। इसकी शिकायत बैंक प्रबंधक से की। तब बैंक प्रबंधक ने बैंक में लगे सीसीटीवी के कैमरे का फुटेज निकाला। जिसमे घ’टना को अंजाम देने वाले बद’माश ( एक ब्लू रंग का जर्सी पहने ) कैद हो गए है। उधर पुलिस ने बताया कि घट’ना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
Be First to Comment