Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: 7 दिसंबर को मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ‘बिहारी बाय नेचर रेस्टोरेंट’ का करेंगी उद्घाटन

मुजफ्फरपुर: फर्स्ट फ्लोर बंसल टावर के अपोजिट जुब्बा सहनी पार्क, मिठनपुरा में सात दिसंबर बुधवार को बिहारी बाय नेचर रेस्टोरेंट व बैंक्विट हॉल का उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान एमडी राहुल सिंह व मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम में शहर के कई जाने-माने बड़े बिजनेसमैन के अलावा समाजसेवी भी मौजूद रहेंगे।

Sapna Choudhary के खिलाफ लखनऊ में गिरफ्तारी वारंट जारी, 4 साल पुराने केस  में जमानत पर बाहर है मशहूर डांसर - Sapna Choudhary Court issues arrest  warrant against dancer Sapna Choudhary ...

बिहारी बाय नेचर रेस्टोरेंट के निदेशक राहुल सिंह ने बताया कि यह एक मल्टीक्विज़ीन रेस्टोरेंट हैं। जिसमें प्राकृतिक सुंदरता,  मनमोहक गार्डन, पोंड , झूले और साथ ही,  मनोरंजन के अनेक व्यवस्था की गई हैं। जिसे यहां आने वाले लोग काफी पसंद करेंगे। युवा, बुजुर्ग, बच्चे एवं समस्त परिवार स्वादिष्ट व्यजनों का लुत्फ उठा सकेंगे।

बिहारी बाय नेचर रेस्टोरेंट के साथ ही एक सुसज्जित बैंक्वेट हॉल भी है जहां लोग शादी-विवाह, जन्मदिन पार्टी तथा अन्य शुभ अवसरों पर आयोजन कर सकते हैं।

बिहारी बाय नेचर रेस्टोरेंट के निदेशक सौरंभ सिंह ने बैंक्वेट हॉल की विशेषता को बताते हुए कहा कि इसका नामकरण यहां की स्थानीय समृद्ध भाषा वज्जिका के सम्मान में वज्जिका बैंक्वेट रखा गया है। वज्जिका बिहार के तिरहुत प्रमंडल के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली जिलों एवं नेपाल में बोली जाती है ।

वज्जिका बैंक्वेट हॉल किफायती मूल्यों पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।  यहां का माहौल वेडिंग, प्री वेडिंग, रिंग सेरेमनी, बर्थ-डे पार्टी आदि के लिए अत्यंत ही उपयुक्त है। यहां 24X7 बिजली, ठंडे और गर्म पानी की विशेष सुविधा है। इसकी बुकिंग ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार करा सकते है।

बिहारी बाय नेचर रेस्टोरेंट में ग्राहकों का भव्य स्वागत किया जाएगा।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *