मुजफ्फरपुर: श्वेत क्रान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के 101 वीं जन्मदिवस के अवसर पर आज शनिवार को सह राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड डेयरी के प्रागण में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता उमाकान्त ठाकुर, उप प्रबंधक सह प्रभारी विपणन के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम संघ के वरीय पदाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा डॉ. कुरियन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।साथ ही, बिहार मिल्क फेडरेशन लिमिटेड द्वारा बामेती सभागार पटना में भी मनाया गया। जिसमें संघ के अध्यक्ष नागेश्वर राय, निदेशक मंडल के सभी सदस्यगण एवं प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा भी उपस्थित रहे।
वक्ताओं द्वारा पशु पालन एवं डेयरी उद्योग के क्षेत्र में डॉ. कुरियन के उपलब्धियों की जानकारी दी। डॉ वर्गीज कुरियन देश स्तर पर दुग्ध सहकारिता के जनक थे। उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के माध्यम से देश में दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर विकास हुआ है।
आज की सफलता डॉ. कुरियन के सपनों को सफलीभूत बनाने वाली योजना श्वेत क्रांति के कारण ही देश आज दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में कई वर्षों से प्रथम स्थान पर है। श्वेत क्रांति के जनक डॉ. कुरियन के सपनों का सिर्फ भारत एक मात्र सफल दूध उत्पादक देश नहीं है बल्कि पूरे विश्व में सफल सहकारिता एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
कार्यक्रम में प्रतिमा सिन्हा, भोला साह, जैलेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, विवेक कुमार झा, राजीव कुमार, शिवशंकर प्रसाद सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, आदर्श कुमार झा, सुबोध कुमार सहित कार्यरत दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया एवं स्व० कुरियन के पीतल से निर्मित मूर्ति पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Be First to Comment