Press "Enter" to skip to content

कटिहार में भाजपा नेता ह’त्याकांड का ला’इनर गिर’फ्तार, फरार आरो’पियों के घर चस्पा इश्तेहार

कटिहार:  बीजेपी नेता संजीव मिश्रा ह’त्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ह’त्याकांड में शामिल चौथे ला’इनर को गिर’फ्तार किया है। गिर’फ्तार लाइ’नर के मोबाइल से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

बीजेपी नेता संजीव मिश्रा हत्याकांड का मेन लाइनर गिरफ्तार, सबलपुर में छिपा  था सद्दाम

बता दें कि बीते सात नवंबर को अपरा’धियों ने घर में घुसकर बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी थी। इस ह’त्याकांड को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई थी।

पूरे मामले पर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि गि’रफ्तार मो. सद्दाम ने बीजेपी नेता संजीव मिश्रा ह’त्याकांड में ला’इनर के रूप में भूमिका निभाई थी। एसपी ने बताया कि गिर’फ्तार सद्दाम के मोबाइल से ह’त्याकांड से जुड़े साक्ष्य मिले हैं।

ह’त्या के कुछ दिन पहले संजीव मिश्रा ने अपने करीबी लोगों को सद्दाम के बारे में बताया था कि वह उनपर नजर रख रहा है। एसपी ने बताया कि ह’त्याकांड में शामिल चार लोगों को गिर’फ्तार किया जा चुका है और बाकी आरो’पियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। एसपी ने कहा कि अगर तय समय सीमा के भीतर आरो’पी पुलिस के समक्ष सरें’डर नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

एसपी जितेंद्र कुमार ने बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की ह’त्या को पॉलिटीकल म’र्डर मानने से इनकार करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर पहले से चले आ रहे वि’वाद को लेकर बीजेपी नेता की ह’त्या की गई थी। उन्होंने कहा कि दो लोगों के बीच के आपसी रं’जिश के शि’कार बीजेपी नेता संजीव मिश्रा बने। मामले में कुल 11 लोगों को आरोपि’त किया गया था और अनुसंधान के दौरान लाइनर का काम करने वाले सद्दाम को गिर’फ्तार किया गया है। ह’त्याकांड के अन्य आरो’पियों की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है और जल्द ही उन्हें भी गि’रफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि बीते सात नवंबर को बलरामपुर थाना तेलपा ओपी क्षेत्र में बदमाशों ने बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी थी। सुबह सुबह संजीव मिश्रा जब अपने घर में बैठे हुए थे,तभी बद’माश उनके घर में घुस गए और उन्हें गो’ली मा’रकर फ’रार हो गए थे। घ’टना के विरो’ध में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे थे और जमकर हंगा’मा मचाया था। बीजेपी नेता की ह’त्या को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई थी। बिहार में बढ़ते अप’राध की घट’नाओं को लेकर बीजेपी ने सरकार के खिलाफ जम’कर हम’ला बोला था।

Share This Article
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *