मुजफ्फरपुर: सेंट जेवियर्स स्कूल की तीनों ही शाखाओं में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती ‘बाल दिवस’ के रूप में मनाई गई। इस पावन अवसर पर स्कूल की तीनों शाखाओं में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य आमोद कुमार दत्त एवं उप प्राचार्या आशा किरण सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं प्रदर्शनी भवन का रिबन काट कर किया गया।
इस अवसर पर चाचा नेहरू के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए प्राचार्य ने नेहरू जी के जीवन मूल्यों से हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अवगत कराया। प्राचार्य दत्त ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बारे में बताते हुए यह कहा कि देश के कुछ संपन्न परिवारों में से आने वाले पंडित नेहरू का जीवन सरल एवं देश के प्रति समर्पित था ।
देश की आजादी में उनके योगदान को बताते हुए प्राचार्य ने बच्चों को यह प्रेरणा दी कि नेहरू की तरह ही संपन्नता के बावजूद अपने जीवन को सरल रखें और ईमानदारी से ज्ञान हासिल कर दुनिया को अपने ज्ञान रूपी दीपक से प्रकाशित करें।‘कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी’ में छात्र-रात्राओं ने अपनी- अपनी प्रतिभा का अनमोल प्रदर्शन किया। बच्चों ने अपनी- अपनी कला का परिचय देते हुए ऐसे-ऐसे मॉडल बनाए जिन्हें देखकर अभिभावक दंग रह गए। अभिभावकों के पास उनकी प्रशंसा करने हेतु शब्द कम पड़ रहे थे। वैसे तो सभी मॉडल एक से बढ़कर एक थे, लेकिन राष्ट्रपति भवन’ ‘मधुबनी पेंटिग्स’ एवं ‘होलोग्राम’ के दृश्य को देखकर अभिभावकों की खुशी का ठिकाना ना रहा।
Be First to Comment