मुजफ्फरपुर: मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा द्वारा आज बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय केजरीवाल हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं के बीच बेबी किट का वितरण किया गया।
बाल दिवस उन बच्चों के साथ मनाया गया जिनके परिवार इस खुशी को अपने बच्चों के साथ मनाने में असक्षम होते है। बच्चे भोले-भाले, कोमल, और इनके मन गंगा जैसे निर्मल होते है।
भारत का भविष्य बच्चों पर ही निर्भर करता है। अगर बच्चे अच्छे संस्कार माहौल में पलें बड़ें तो हमारे भारत देश को कोई पीछे नहीं कर सकता है।
मौके पर शाखा अध्यक्षा संगीता गोयनका, सचिव मेघा शिस्का,कार्यक्रम संयोजिका आरती अग्रवाल , श्वेता हिसारिया, नेहा अग्रवाल, बबीता नाथानी आदि उपस्थित रही।
Be First to Comment