Press "Enter" to skip to content

पटना में बर्थडे पार्टी में बार बालाओं का डांस, ताबड़तोड़ फाय’रिंग में दो लोगों को लगी गो’ली

बिहार में शादी समारोह हो या बर्थडे पार्टी बार बालाओं के अ’श्लील डांस का आयोजन आम बात हो गई है। इन आयोजनों के दौरान हथि’यारों का प्रदर्शन और फाय’रिंग की वा’रदातें भी लगातार सामने आती रही है।

bar girls dance in birthday party during lockdown in patna police arrested  11 persons - पटना में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं  का डांस, 11 गिरफ्तार

मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां एक बर्थडे पार्टी के दौरान आयोजित बार बालाओं के डांस के दौरान जमकर फाय’रिंग की गई। फा’यरिंग की इस घ’टना में दो लोगों को गो’ली लगी है। घट’ना बिहटा थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव की है।

बताया जा रहा है कि बिहटा के दिलावलपुर गांव में रविवार की रात मनीष कुमार के घर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में भोज खाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।

बर्थडे पार्टी में शामिल होने आए लोगों के मनोरंजन के लिए बार बालाओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम पूरे शबाब पर था इसी दौरान हुई हर्ष फाय’रिंग की घट’ना में दो लोगों को गो’ली लग गई। गो’ली लगने के बाद दोनों युवक जमीन पर गिर गए। इस घ’टना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में दोनों घाय’लों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बिहटा थाने की पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस उन लोगों को तलाश कर रही है जिन्होंने बर्थडे पार्टी में अंधा’धुंध फाय’रिंग की वा’रदात को अंजाम दिया है। फिलहाल दोनों घा’यलों का एनएमसीएच में इलाज चर रहा है। डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *