Press "Enter" to skip to content

जंगल में शेर के साथ भालू भी रहता है, चिराग पासवान के एनडीए में जाने पर बोले चाचा पारस

बिहार में चाचा-भतीजे यानी चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस के रिश्ते की चर्चा तेज़ हो गई है। जब से चिराग पासवान के एनडीए में शामिल होने और केंद्रीय मंत्री बनने की चर्चा शुरू हुई है तब से सभी के मन में यही सवाल आ रहा है कि चाचा-भतीजे में 36 का आंकड़ा होने के बावजूद ये दोनों एक पार्टी में कैसे रहेंगे। लेकिन अब इसका जवाब खुद पशुपति पारस ने ही दे दिया है।

bihar politics me bada twist chirag paswan aaye bjp ke karib to kya karenge  chacha pashupati paras - चिराग की बढ़ी BJP संग नजदीकियां NDA में एंट्री के  लग रहे कयास अब

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से जब सवाल पूछा गया कि चिराग पासवान एनडीए में शामिल हो रहे हैं तो जवाब में उन्होंने कहा कि जंगल में शेर और भालू दोनों रहता है।

चाचा पारस ने कहा है कि अगर चिराग पासवान एनडीए में शामिल होते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा। इसपर उनसे तुरंत ये सवाल भी पूछ लिया गया कि क्या चाचा भतीजे की जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी। पशुपति पारस ने कहा कि चाचा भतीजा मिलेंगे नहीं। व्यक्ति बलवान नहीं है समय बलवान है। जो होगा अच्छा होगा।

2024 के लोकसभा चुनाव में आप और चिराग साथ लड़ेंगे या अलग? इसका जवाब देते हुए पशुपति पारस ने कहा कि जंगल में शेर और भालू दोनों रहता है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सभी का रहना जरुरी है। चिराग एनडीए में आते हैं तो मुझे कोई दिक्क्त नहीं होगी। लेकिन इसके लिए पहले चिराग पासवान प्रायश्चित करें।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *