Press "Enter" to skip to content

बिहार के 20 जिले में होगी भारत जोड़ो यात्रा, सीनियर लीडर करेंगे नेतृत्व

पटना: कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास आज पटना पहुंचे हैं। पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा की।

पटना एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे भक्त चरण दास, बोले - वो  जहां जाते हैं वहां का वेश बदलते है » BeforePrint News | Hyperlocal News  Hindi

भक्त चरण दास ने कहा कि कल दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश भी पटना आ रहे हैं जो यात्रा को लेकर मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगो की उपस्थिति में तैयारी की जाएगी। भारत जोड़ो यात्रा के तहत 20 जिले में यात्रा की जाएगी।

भक्त चरण दास से जब राहुल गांधी के आने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हर जगह जा पाना संभव नहीं है। जहां-जहां राहुल गांधी नहीं जा पा रहे वहां और नेता शामिल हो रहे हैं।

बिहार में सीनियर लीडर इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। भक्त चरण दास ने साफ़ तौर पर कहा कि राहुल गांधी के बिहार आने की संभावना कम है। वहीं, बिहार में होने वाले कुढ़नी उपचुनाव पर भक्त चरण दास ने कहा कि बीजेपी की सेंकड पार्टी AIMIM है। उससे कोई फर्क नही पड़ेगा।

इस चुनाव में महागठबंधन मजबूती से लड़ेगा और हमारी जीत होगी। जब उनसे शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *