बिहार में अप’राधी खुलेआम तां’डव मचा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मधेपुरा से निकल कर सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायभीर वार्ड नंबर 9 का है। जहां हाट से घर वापसी के दौरान बेखौफ अपरा’धियों ने सरेआम एक 40 वर्षीय व्यक्ति की गो’ली मा’रकर मौ’त की नींद सुला दिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायभीर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी सत्तो यादव के 40 वर्षीय पुत्र संजय यादव रायभीर हाट से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान राम टोला से पहले हथि’यारबंद अपरा’धियों के द्वारा ताबड़तोड़ गो’लियां मा’रकर मौ’त के घाट उतार दिया।
वहीं, इस घट’ना को लेकर मृ’तक की पत्नी रीना देवी ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपरा’धियों के द्वारा संजय यादव को घेर कर गो’ली मा’र दी गई। इसके बाद अपरा’धी बेखौफ होकर गांव में घुसकर भाग निकले। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर इस ह’त्याकांड में शामिल होने का आ’रोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से मृ’तक संजय यादव की पुरानी अदावत चल रही थी। इस को लेकर यह घ’टना घटी है।
गौरतलब हो कि, मृ’तक संजय यादव भी अभी 3 साल पहले एक ह’त्याकांड मामले में जेल से बाहर आया था। अब उसकी भी ह’त्या हो गई। फिलहाल घट’ना को लेकर कोई खुलकर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।
आपको बता दें कि, जिस जगह यह घ’टना घटी है कभी उसे मधेपुरा की अपरा’ध जगत का चंबल माना जाता था। इधर घट’ना की जानकारी मिलते ही शंकरपुर प्रभारी थानाअध्यक्ष पुलिस बल के साथ घ’टना स्थल पर पहुंचकर श’व को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। इस घ’टना के बाबत मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि आपसी वर्चस्व और पुरानी प्रतिद्वंदिता के कारण यह घट’ना घटी है, परिजनों द्वारा अभी कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुटी हुई है।

Be First to Comment