राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। दो मई के बाद मौसम सामान्य होने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि दो मई के बाद तेज धूप से तापमान में वृद्धि होगी और उमस भरी गर्मी पड़ेगी।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पटना सहित बिहार के कई जिलों में 22 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है
इससे बिहार के कई क्षेत्रों में लो प्रेशर एरिया बन रहा है और रुक-रुककर बारिश हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश के इलाकों में सक्रिय है।
मौसम विभाग के मुताबिक एक ट्रफ रेखा झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्सों पर बना हुआ है। इस वजह से अगले 72 घंटों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की आशंका है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Be First to Comment