भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शौचालय में बुधवार को एक युवक का क्ष’त-विक्ष’त श’व पुलिस ने बरा’मद किया. युवक की पहचान सनोखर थाना क्षेत्र के धुआवे निवासी श्रीनिवास पांडे के पुत्र 35 वर्षीय राजेश कुमार पांडे के रूप में हुई. राजेश अस्पताल के ओपीडी में हड्डी रोग विभाग में ड्रेसर के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने श’व के समीप से मृ’तक का मोबाइल, पहचान पत्र के साथ साथ इसके जेब से न’शे में प्रयोग होने वाला इंजेक्शन और निडिल बरामद किया है. आशंका है कि न’शे का ओवर’डोज लेने से उसकी मौ’त हुई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, राजेश पिछले तीन दिनों से गायब था. दो दिन पहले इसके गायब होने की सूचना बरारी थाना पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस अपने स्तर से राजेश को खोजने में लगी रही. बुधवार सुबह अस्पताल के पेइंग वार्ड के सार्वजनिक शौचालय से ला’श से ब’दबू आने लगी. जानकारी होने पर हाॅस्पिटल मैनेजर ने इसकी मौखिक जानकारी पुलिस को दी. बरारी थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी मौके पर पहुंचे. शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद था. दो चिकित्सकों की मौजूदगी में दरवाजा को तोड़ा गया. शौचालय के अंदर राजेश पड़ा था.
राजेश का काम ओपीडी में था. ऐसे में वह इमरजेंसी भवन के उपरी तल पर पेइंग वार्ड में जाकर न’शा करता था. राजेश न’शा करता था इसकी जानकारी हर किसी को थी. तो उसे शौचालय जाते क्या किसी ने नहीं देखा. वहीं संभावना इस बात की भी है कि राजेश के साथ कोई और तो नहीं है जो उसके साथ न’शा करने यहां आता था. उसकी जांच के लिए पुलिस अस्पताल के इस विभाग में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी.
पुलिस ने श’व को निकालने के बाद तलाशी ली. इसमें राजेश के जेब में काफी संख्या में सुई मिली। एक प्रयोग की हुई सुई जमीन पर गिरी हुई थी। दूसरा नीडिल दवा से भरा था. इसके अलावा राजेश के पास से एटीएम कार्ड, विजिटिंग कार्ड, अस्पताल का पहचान पत्र, मोबाइल, कुछ पैसा बरामद किया गया. वहीं राजेश ने अपने हाथ में ग्लब्स भी पहना हुआ था.
घट’नास्थल से न’शा के इंजे’क्शन मिले हैं. ऐसा लगता है न’शे के ओवरडोज के कारण मौ’त हुई है. राजेश न’शे के लिए एक सुई ले चुका था. दूसरी सुई लेनेवाला था. बाथरूम की कुंडी अंदर से लगी थी और अंदर एक सिरींज भरी हुई भी मिली है.
Be First to Comment