Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर के घर 8 सितंबर को पहुंची थी NIA, खुफिया रिपोर्ट में भी तस्वीर का जिक्र

एनआईए की रडार पर आए मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर के कोचिंग संचालक मो. इकराम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। यह फोटो किसी मंच का बताया जा रहा है। इसमें तीन लोग हैं। बाएं से कोचिंग संचालक इकराम फिर बीच में एक व्यक्ति है और सबसे दाएं कांटी से राजद विधायक सह मंत्री इसराइल मंसूरी हैं। NIA की छापेमारी के बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

बाएं से इकराम और सबसे दाएं में मंत्री। - Dainik Bhaskar

बता दें कि गुरुवार को NIA ने इकराम की कोचिंग पर धावा बोला था। वहां से लैपटॉप समेत कुछ कागजात जब्त कर टीम अपने साथ ले गई थी। गुरुवार को NIA की टीम कई जिलों और राज्यों में छापेमारी कर रही थी। मुजफ्फरपुर में कुल दो जगहों पर रेड हुई थी। सकरा के खालीकनगर गौरीहार और माड़ीपुर में।\

मंत्री बोले – हम नहीं जानते हैं

मंत्री इसराइल मंसूरी ने बताया कि वो कौन है, हम तो नहीं जानते हैं। बहुत लोग आते हैं और फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं। जब से हम मंत्री बनकर आए हैं, तब से फोटो खिंचवाने वालों की लाइन लगी हुई है। कुछ तो कहते हैं कि थोड़ा कंधा पर भी हाथ रख दीजिए। अब इतनी भीड़ में किसको-किसको पहचानेंगे।

खुफि’या विभाग ने भी भेजी रिपोर्ट

इधर, खुफिया एजेंसी ने छापेमारी के संबंध में पुलिस मुख्यालय को गोपनीय रिपोर्ट भी भेज दी है। इसमें उसके व्यक्तिगत और तत्कालीन पेशे की जानकारी दी है। सूत्रों की माने तो खुफिया एजेंसी ने उक्त तस्वीर को भी अपनी रिपोर्ट में अटैच किया है। हालांकि, यह तस्वीर कई माह पुरानी बतायी गयी है। खुफिया विभाग उक्त तस्वीर की सत्यता की भी जांच कर रही है।

मजरुल के नेपाल भागने की जतायी जा रही आशंका

सूत्रों की माने तो फुलवारीशरीफ कांड में नामजद आरो’पी मजरूल इस्लाम के नेपाल भागने की आशंका जतायी जा रही है। इस मामले में इससे पहले भी एक बार NIA और फुलवारी शरीफ पुलिस उसके घर पर छापेमारी कर चुकी है। लेकिन, घर से विशेष जानकारी नहीं मिल सकी। इस बार उसकी भाभी जरीना खातून का बैंक पासबुक जब्त कर टीम ले गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *