Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: शहर की दो जर्जर सड़कों की सूरत बदलेगा आरसीडी

मुजफ्फरपुर: निगम की दो जर्जर सड़कों को आरसीडी ने बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए आरसीडी ने डीएम के माध्यम से विभाग को प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने के बाद डीपीआर तैयार कर टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद शहर की चार और सड़कों को आरसीडी टेकओवर करने की तैयारी में है। इसके लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी की जा रही है।

Open House: What should be done to improve the poor condition of roads ?

पथ निर्माण विभाग मिठनपुरा से पीएंडटी होते मालीघाट तक जाने वाली ढाई किमी सड़क का निर्माण नए सिरे से करेगा। इसके लिए इस सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। दोनों तरफ नाले का भी प्रावधान किया जाएगा।

इसके अलावा मिठनपुरा से बेला होते रोहुआ तक ढाई किमी सड़क को भी आरसीडी बनाने की तैयारी में है। इन दोनों सड़कों के निर्माण पर करीब 30 करोड़ रुपए लागत आएगी। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रस्ताव पर जल्दी ही मुख्यालय की मुहर लगने वाली है। इसके बाद तेजी से काम शुरू किया जाएगा।

चार और सड़क भी टेकओवर करने की तैयारी

पथ निर्माण विभाग ने निगम की चार और सड़कों को टेकओवर करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें पक्की सराय से पानी टंकी चौक व केदरानाथ से गरीबस्थान व दीवान रोड भी शामिल है। इसके अलावा सरैयागंज से बनारस बैंक चौक रोड पहले से आरसीडी के पास है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *