बिहार के एक और मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है। गुरुवार को गया का एक युवक स्वस्थ होकर घर लौटा। तीन अप्रैल को वह एएनएमसीएच में भर्ती हुआ था। 20 दिन बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे 14 दिनों तक क्वारैंटाइन में रहने का आदेश दिया है।
कोरोना से जंग जीतने वाले युवक ने कहा कि डॉक्टरों की हर बात मानी और बीमारी का डटकर मुकाबला किया। मेरी लोगों से अपील है कि डॉक्टरों की हर बात मानें। बीमारी का डटकर मुकाबला करेंगे तो आसानी से जंग जीत लेंगे। गया में मिले कोरना के पहले मरीज के संपर्क में आने से युवक संक्रमित हुआ था।
गया में कोरोना के पांच मरीज, सभी स्वस्थ हुए
बिहार के गया जिले में अब तक कोरोनावायरस के पांच मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें सभी लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट सौ प्रतिशत हो गया है। गया अब ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में आ गया है। तीन अप्रैल को आखिरी केस मिला था।
Be First to Comment