समस्तीपुर में मुख्यालय के निर्देश पर बीते कई महीनों से विद्युत विपत्र बकाएदारों के वि’रुद्ध राजस्व वसू’ली एवं विद्युत संबंध विच्छेदन अभियान लगातार जारी है। इसको लेकर दलसिंहसराय विद्युत विभाग के जेई गंगा सागर के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी करते हुए एक ग्रामीण को अवैध रूप से विद्युत चोरी का उपयोग करते पकड़ा।
इस संबंध में जेई ने थाना में आवेदन देते हुए उक्त ग्रामीण के विरुद्ध ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना को दिए गए आवेदन में जेई ने बताया है कि जांच के दौरान वह धावा दल के साथ मालपुर वार्ड संख्या चार निवासी स्व. फकीर महतो के पुत्र शिवचंद्र महतो के आवासीय परिसर पहुंचे।
जहां जांच के क्रम में पाया गया कि इनके द्वारा बगैर किसी वैध विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से घर के नजदीक स्थित एलटी पोल से तार जोड़कर ऊर्जा की चोरी कार रहे थे। विद्युत ऊर्जा की इस चोरी से NBPDCL को 22 हजार 562 रुपए की क्षति हुई है।
धावा दल में सारणी पुरुष मुकेश कुमार सिंह, मानव बल श्रवण कुमार शर्मा, सुजीत कुमार रजनीकांत आदि शामिल थे। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी है।
बताते चलें कि बीते 24 अगस्त को ही विद्युत विभाग ने लोकनाथपुर गंज ब्लॉक रोड स्थित भाजपा नेता सुनील कुमार के व्यवसायिक प्रतिष्ठान विष्णु हॉस्पिटल पर भी अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा था. जांच में पाया गया था कि इनका विद्युत संबंध मई 2022 में ही 56252 रुपए बकाया रहने के कारण स्मार्ट मीटर से स्वत: विच्छेदित हो गया था।
परंतु इनके द्वारा बगैर बकाया राशि जमा किए अलग से एक सर्विस तार जोड़कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। विद्युत ऊर्जा की इस चोरी से NBPDCL को 56758 रुपए एवं बकाया राशि 56252 को मिलाकर 1 लाख 13 हजार 10 रुपए की क्षति हुई थी।
Be First to Comment