कोरोना वायरस अब पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. भारत में 40 दिन के लॉकडाउन के 30 दिन पूरे हो चुके हैं, अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या 3 मई के बाद देश से लॉकडाउन हट जाएगा. हालांकि देशभऱ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है.
अभी यह माना जा रहा है कि भारत में लॉकडाउन 3 मई को खत्म हो जाएगा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अगर लॉकडाउन नहीं बढ़ाया गया तो देश कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई हार सकता है.प्रमुख हेल्थ जर्नल “द लैंसेट” के प्रधान संपादक रिचर्ड हॉर्टन ने इंडिया टुडे को दिए एक विशेष साक्षात्कार में चेतावनी दी कि भारत में न्यूनतम लॉकडाउन 10 सप्ताह का होना चाहिए, अन्यथा इस अवधि के दौरान जो भी हासिल हुआ है, वह बेकार चला जाएगा और हम बहुत खराब स्थिति में होंगे.
हॉर्टन ने बुधवार को कहा, “प्रत्येक देश में यह महामारी हमेशा के लिए नहीं रहेगी, यह अपने आप चली जाएगी. इसके प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए सभी देश सही काम कर रहे हैं. यदि भारत में लॉकडाउन सफल होता है, तो आप 10 सप्ताह के बाद महामारी में गिरावट देख सकते हैं.”इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने उन देशों का विश्लेषण किया कि जिन्होंने लॉकडाउन हटा दिया है या अगले 2-3 हफ्तों के भीतर ऐसा करने की योजना बना रहे हैं, उन्होंने अब तक कैसा प्रदर्शन किया है.
Source: Livecities
Be First to Comment