एक युवक अपनी गाड़ी से घूम रहा था. वो लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था. जब उसे पुलिस की टीम ने पकड़ा तो वो सीधे बिहार पुलिस के मुखिया गुप्तेश्वर पांडेय का नाम लेने लगा. वो युवक खुद को डीजीपी का रिश्तेदार बताने लगा. पुलिस टीम के उपर डीजीपी के नाम धौंस दिखाने लगा.
लेकिन पुलिस की टीम उसके धौंस से डरी नहीं. बल्कि सीधे तौर पर पुलिस ने कार्रवाई कर दी. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर युवक की गाड़ी का चलान काट दिया. उससे जुर्माना वसूल किया. खुद को डीजीपी का रिश्तेदार बताने का यह मामला गोपालगंज का है.
बात बुधवार के दोपहर की है. गोपालगंज टाउन के थानेदार प्रशांत कुमार राय व सब इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह टीम के साथ घोसवर अस्पताल चौक के पास मौजूद थे. दोपहर एक बजे के करीब एक युवक अपनी गाड़ी से गुजर रहा था. जब चेकिंग के लिए उसे रोका गया तो वो धौंस जमाने लगा. डीजीपी का नाम लेकर थानेदार और उनकी टीम को डराने लगा. लेकिन थानेदार और सब इंस्पेक्टर उसकी बातों से डरे नहीं. गाड़ी के सारे पेपर भी नहीं थे. पुलिस टीम ने बगैर डरे गाड़ी का चालान काटा और उससे जुर्माना वसूल किया.
ईनाम देंगे डीजीपी
गुुरुवार को यह पूरा मामला डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के पास पहुंचा. रिश्तेदार का चालान कटने पर गुस्साने के बजाए डीजीपी ने थानेदार प्रशांत कुमार राय और सब इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह के काम की तारीफ की. उनका हौसला बढ़ाया. इन दोनों को 5-5 हजार रुपए का रिवॉर्ड देने की भी डीजीपी ने घोषणा कर दी है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून तोड़ने वाला कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. सरकारी काम में जो भी बाधा डाले, उसे जेल भेज दीजिए. शुक्रवार को डीजीपी थानेदार से कॉल कर बात भी करेंगे.
Source: Livecities
Be First to Comment