Press "Enter" to skip to content

कटिहार में जेवरात साफ करने के बहाने करते थे चो’री, बद’माश पक’ड़ाए, लोगों ने पि’टाई के बाद पुलिस को सौंपा

कटिहार में बर्तन और जेवरात साफ करने के पाउडर बेचने के नाम पर लोगों के जेवरात उड़ा ले जाने वाले गिरो’ह के दो सदस्यों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, जेवरात साफ करने के बहाने करते थे चोरी  | Two miscreants of jewelery theft gang caught in Katihar, People handed  over to police after

नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ले में लोगों के सहयोग से पुलिस के हत्थे चढ़ा इन दोनों शा’तिरों के क’रतूत का खुलासा अब पुलिस कर रही है। सोना-चांदी के जेवरातों में चमक बिखरने के नाम पर लोगों को चुना लगाने वाले रैकेट का खुलासा।

नगर थाना क्षेत्र के लालकोठी मोहल्ला में बर्तन सोना चांदी साफ करने के मामले में पब्लिक के हत्थे चढ़ा अरविंद सिंह और बबलू साह है। पब्लिक के भीड़ में दोनों आरोपियों को जमकर पी’टा गया। यह दोनों अपना परिचय भागलपुर जिला के रहने वाले के रूप में दे रहा है और दोनों मोटरसाइकिल से बर्तन साफ करने वाला पाउडर बेचने के लिए कटिहार आए थे।

लेकिन इन दोनों के बर्तन और जेवरात साफ करने के नाम पर सोना चांदी के जेवरात उड़ा ले जाने के पूरा खेल का खुलासा हो गया है।

दरअसल यह दोनों शख्स कुछ दिन पहले ही इसी इलाके में सोना चांदी सफाई करने के नाम पर महिला की जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गया था। उस वक्त लोगों को कुछ हाथ नहीं लगा था। मगर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों का पहचान हो गया था और लोगों ने इसकी सूचना व फोटो नगर थाना में भी दे कर रखा था।

इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि लाल कोठी से इन दोनों आरो’पियों को गिर’फ्तार किया गया है। जो बर्तन सोना चांदी साफ करने के बहाने आभूषण जेवरात को चोरी कर लेते थे।

उन्होंने शहरवासियों को संदेश देते हुए कहा कि सोना चांदी साफ कराने के लिए बाजार में कई सोनार की दुकान है। जहां लोग अपने आभूषण को साफ करा सकते है। ऐसे लोगों को घर में आने नहीं दिया जाना चाहिए और ना ही इनसे आभूषण साफ कर आना चाहिए।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from KATIHARMore posts in KATIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *