ईडी की टीम ने बिहार के बांका जिले में बड़ी कार्रवाई की है. भ्र’ष्टाचार के पुराने मामले में अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए ईडी ने काली कमाई से अर्जित संपति को अपने कब्जे में लेकर अपना बोर्ड लगा दिया है.
बांका जिला के बौन्सी स्थित सिराय मौजा में सृजन घोटाले के अभियुक्त और बांका की तत्कालीन भू-अर्जन पदाधिकारी जय श्रीठाकुर के तीन भूखंडों जो करीब 11 ग्यारह एकड़ का बताया जा रहा है, इस भूखण्ड में जय श्री ठाकुर के साथ ही उनके भाई जयशंकर ठाकुर का भी नाम बताया जा रहा है.
दूसरी टीम की कार्रवाई जिले के अमरपुर प्रखण्ड स्थित लक्ष्मीपुर मौजा में हुई जहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सहायक निदेशक प्रशांत कुमार झा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 15 एकड़ जमीन को जब्त किया.
मौके पर एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व में कोलकत्ता के दिप्तेन बनर्जी द्वारा अपने परिजनों के साथ प्रतिज्ञा हाउसिंग फिनांस चिट फंड प्राईवेट कंपनी का निर्माण किया गया. कंपनी को चलाने के लिए ऐजेन्ट बहाल किये गये. एजेन्ट का कार्य था कि वह लोगों को चिट फंड कंपनी के संबंध में जागरूक कर लोगों का पैसा फंड में जमा करवाये.
2013-14 में कंपनी सारे लोगों की पैसा लेकर भाग गयी. 2014 में कटिहार, अररिया तथा फारबिसगंज में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया. सन 2016 में मामला ईडी को सौंप दिया गया था. 2016 के अंत तक ईडी के द्वारा जांच पूर्ण कर लिया गया.
जांचोपरांत यह बातें सामने आई कि कंपनी के पैसे से भूखंड की खरीदगी हुई है, जिसमें छह भूखंड अमरपुर, तीन भूखंड कटिहार तथा एक भूखंड जलपाईगुड़ी में खरीदे गये हैं.
जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की गयी जहां हाईकोर्ट ने रिपोर्ट को सही मानते हुए भूखंडों को जब्त करने का निर्देश दिया. मामले को लेकर अमरपुर के सीओ वत्सांक कुमार ने बताया कि ईडी के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मौजा में पंद्रह एकड़ जमीन जब्त करते हुए स्थल पर जब्ती का बोर्ड लगा दिया गया.
Be First to Comment