बिहार का कैमूर (Kaimur) और रोहतास जिला कोरोना (COVID-19) का एक भी मरीज नहीं मिलने से ग्रीन जोन में था पर रोहतास के सासाराम में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने और महिला के रिश्तेदार के कैमूर में होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है. सभी सीमा को सील कर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
रोहतास में मिले केस के बाद महिला के सगे संबंधियों सहित 38 लोगों को प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन किया गया है. दरअसल रोहतास की महिला की बेटी की शादी कैमूर के चैनपुर में हुई है. जानकारी के मुताबिक महिला की तबीयत खराब होने पर उनकी बेटी और दामाद उनसे मिलने सासाराम स्थित अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए थे. इसके बाद कैमूर प्रशासन ने 38 लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है और सभी का सैंपल जांच के लिए पटना भेजने में जुटा है.
आसपास के जिलों में आ चुका है कोरोना
कैमूर के सीमावर्ती जिले में कोरोना का मरीज मिलने से जिले के सभी सीमाओं को सील कर कड़ी सुरक्षा और चौकसी की जा रही है. कैमूर की सीमा से सटे बक्सर में आधा दर्जन से अधिक और रोहतास में कोरोना का एक मरीज मिला है. इसके अलावा सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मरीज पहले से ही मिल चुके हैं.
क्या कहते हैं कैमूर के जिलाधिकारी
कैमूर के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि सासाराम में कोरोना पॉजिटिव महिला से मिलने चैनपुर से उनकी बेटी और दामाद सासाराम गए थे जिसको लेकर उनके सगे संबंधियों को क्वारेंटाइन किया गया है. सभी के सैंपल पटना जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. डीएम ने बताया कि सीमावर्ती जिले में कोरोना के मरीज मिलने से जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. लोगों से अपील की जा रही है कि आप अपने घरों में रहकर लॉकडाउन नियमों का पालन करें. साथ ही बेवजह सड़कों पर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
Source: News18
Be First to Comment