कल्याणपुर में विगत दो दिनों से हो रही ओलावृष्टि से कई किसानों के खेत में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। इसको लेकर किसान सहित उनके परिजनों में मायूसी है।
चकमेहसी थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव के एक गरीब किसान कर्मयोगी विनीत कुमार ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण मजदूर के अभाव में खेत से गेहूं की कटनी नहीं करा पाया। इसी दौरान क्षेत्र में दो दिनों में हुई ओलावृष्टि में फसल बर्बाद हो गई है।
साल भर घर में अनाज नहीं रहने पर भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। कर्ज लेकर गेहूं की खेती की थी। जैविक खाद, पटवन, जुताई आदि के साथ-साथ उन्नत प्रभेद के बीज डालकर खेती कर रखी थी। फसल भी काफी अच्छी थी। लेकिन यह विधाता को मंजूर नहीं था।
वहीं गांव के अन्य किसानों में कमलेश ठाकुर के 10 कट्ठे, दिनेश ठाकुर के 12 ब कट्ठे, चंदन का 10 कट्ठा, अवधेश खान का 15 कट्ठा गेहूं की फसल ओलावृष्टि व वर्षा से बर्बाद हो गई है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि किसानों की शिकायत पर क्षेत्राधीन कोर्डिनेटर को जायजा के लिए भेजा गया है। प्रतिवेदन आते ही उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा।
Source: Jagran
Be First to Comment