SHEOHAR : बिहार में कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. मोतिहारी के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिवहर जिले में हड़कंप मच गया है. शिवहर के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में जिस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह मुंबई से लौटा था.
शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है. शिवहर प्रखंड के गढ़वा और सुगिया कटर श्री के 2 वार्डों को तत्काल जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. युवक के साथ मुंबई से वापस लौटे 3 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. अब जिला प्रशासन युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने में जुट गया है.
कोरोना पॉजिटिव युवक मोतिहारी के पहाड़ा थाना स्थित परसौनी का रहने वाला है. वह मुंबई से एक कैंसर के मरीज को लेकर सीधे शिवहर पहुंचा था. जहां, बाद में उसकी तबीयत बिगड़ गई और कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया. इसी युवक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है.
अब तक शिवहर जिला कोरोना के जोन से बाहर था लेकिन अब यहां पहला के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में जिला प्रशासन की टीम सैनिटाइजेशन और स्क्रीनिंग में जुट गई है.
Source: FirstBihar
Be First to Comment