गोपालगंज: बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने पैतृक गांव बेलसंड में सड़क के किनारे 51 पौधे लगाए। छुट्टियां मनाने अपने गांव पहुंचे पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनके गांव की सड़क के किनारे एक भी पेड़-पौधे नहीं थे।
इसलिए उनकी पहल पर पं बनारस तिवारी हेमवती देवी फाउंडेशन की ओर से फलदार-फूलदार व छायादार पौधे लगाने की शुरुआत की गई है। इसमें आम, जामुन,बन नीम, गुलमोहर, अमलतास व अर्जुन के पौधे शामिल हैं। इन पौधों की पांच वर्षों तक देखभाल के लिए वन पाल भी तैनात किए गए हैं।
मौके पर उपस्थित गोपालगंज एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार ने कहा कि इस मुहिम से सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को बल मिलेगा।
मौके पर डीसीएलआर वीरेंद्र प्रसाद, हथुआ एसडीएम राकेश कुमार,प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. शशि ,बरौली बीडीओ विनोद कुमार, सीओ कृष्णकांत चौबे सहित पैक्स अध्यक्ष रंजन तिवारी ,पुन्यदेव तिवारी,डॉ. सुदीस तिवारी ,मदन तिवारी,राजेश तिवारी ,बासुदेव पाठक ,अजित उपाध्याय व फाउंडेशन के ट्रस्टी विजेंद्र नाथ तिवारी आदि थे।
Be First to Comment