Press "Enter" to skip to content

किसानों का छलका द’र्द: सुबह से गर्मी में लाइन में लगकर खाद के बदले मिल रही पुलिस की ला’ठी

बिहार में बारिश के बाद  यूरिया को लेकर मा’रामारी की स्थिति बनी हुई है। बेतिया में किसानों को धान की फसल के लिए यूरिया नहीं मिल रही है।

किसानों का छलका दर्द: कहा सुबह से गर्मी में लाइन में लगकर खाद के बदले मिल रही पुलिस की लाठी

ऐसे में परेशान किसान काम-काज और घर-परिवार को छोड़कर खाद के लिए जिलेभर का चक्कर काट रहे हैं। खाद नहीं मिलने पर किसानों का धैर्य जबाव देने लगा है और सड़क पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।

मंगलवार को यूरिया मिलने की सूचना पर शहर में किसानों का हुजूम उमड़ा पड़ा। अचानक पुरुष के साथ-साथ महिला किसानों की भीड़ जुटने से गुदरी चौक से महावीर चौक तक महाजाम लग गया।

जाम की सूचना पर सदर थाना पुलिस बल के साथ वहां पहुंची लेकिन किसान आपस में धक्का-मुक्की कर रहे थे। इसपर पुलिस ने किसानों पर लाठी चटकाई।  उधर, धक्का-मुक्की के चलते एक-दो किसान चोटिल भी हुए। खाद के बदले पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में किसान सड़क पर उतर गए।

सुपौल सहरसा रोड को गुजरी चौक के पास एक घंटे तक जाम कर दिया। किसान पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग करने लगे। मामला बिगड़ता देख जाम स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया तब जाकर किसानों को लाइन में लगाया गया। फिर भी किसानों के बीच धक्का-मुक्की का दौर जारी रहा।

इस सूचना पर सदर एसडीएम मनीष कुमार वहां पहुंचे। किसानों को समझा-बुझाकर जाम हटाया और सभी किसानों को बीना रोड स्थित गोदाम पर खाद वितरण की बात कह कर वहां ले गए। तब जाकर यातायात समान हुई और लोगों ने राहत की सांस ली।

हालांकि कुछ किसानों का आरोप था कि अलसुबह से ही वह लोग पर्ची लेकर दुकान के आगे लाइन में लगे थे। जब खाद की मांग करने लगे तो दुकानदार पुलिस को बुलाकर उनपर लाठीचार्ज करवा दिया। इसी बात को लेकर किसानों का गुस्सा भड़क गया और वह सड़क को जाम कर दिया।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *