कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेनिनवादी (भाकपा-माले) के बिहार के बलरामपुर से विधायक महबूब आलम ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार का आज अंतिम दिन है।
आलम ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत महागठबंधन की राबड़ी आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सबकुछ तय हो गया है।
माले विधायक ने कहा कि आज बिहार सरकार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विदाई निश्चित है। इसे कोई भी रोक नहीं सकता है।
वहीं, राजद विधायकों ने भी अब साफ कर दिया कि बिहार की सत्ता से भाजपा को उखाड़ फेंकने की पूरी तैयारी हो गई है। अब सिर्फ घोषणा किया जाना बाकी है।
इस दौरान जब बैठक में शामिल होने पहुंचे विधायकों से पूछा गया कि महागठबंधन की तरफ के बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर किसी भी विधायक ने स्पष्ट कहने से मना कर दिया। वहीं, कुछ विधायकों ने कह दिया कि तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जाएगी।
Be First to Comment