Press "Enter" to skip to content

SDO पूर्वी दंडवत यात्रा कर पहुंचे बाबा गरीबनाथ के पास, अमन चैन के लिए मांगी दुआएं

उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ की कृपा अपरंपार है। जो भी भक्त यहां सच्चे मन से दुआएं मांगता है। वह अवश्य पूरी होती है।

दंडवत यात्रा कर पहुंचे बाबा गरीबनाथ के पास, अमन चैन के लिए मांगी दुआएं |  Arrived at Baba's door after worshiping, praying for peace, devotees and  members who were ready in service -

बाबा के दरबार मे भेदभाव नहीं होता है। सब एक समान हैं। इसी सोच के साथ SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश और वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता केपी पप्पू दांडी भक्त बनकर बाबा के द्वार तक पहुंचे।

बाबा गरीबनाथ पर सामान्य भक्तों की तरह जलाभिषेक किया। मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे अरघा से ही जलार्पण कर दुआएं मांगी।

SDO पूर्वी ने बताया कि जिले में अमन चैन बनी रही। सब लोग खुशहाली और भाईचारे के साथ रहें। यही दुआएं मांगी है। इसी को लेकर दंड यात्रा करते हुए बाबा के द्वार तक पहुंचे थे। वार्ड पार्षद ने कहा बाबा गरीबनाथ की असीम कृपा है। यहां भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती हैं।

सड़क साफ करते रहे भक्त

SDO पूर्वी और वार्ड पार्षद ने एक साथ दंड यात्रा शुरू की। उनके साथ-साथ सेवा करने वाले भक्त और दल के सदस्य मौजूद रहे। वे आगे-आगे सड़कों को साफ करते रहे।

दांडी भक्त बने SDO पूर्वी और वार्ड पार्षद की सेवा में मुस्तैद रहे। जब वे थकने लगते तो भक्त बोलबम और हर हर महादेव के नारे लगाने लगते। SDO पूर्वी कहते हैं भगवान भोलेनाथ का नारा सुनते ही सब थकान दूर हो जाती थी। एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते-बढ़ते बाबा के द्वार तक पहुंचे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *