मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी की योजना के तहत बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक के बीच सड़क निर्माण का कार्य बुधवार से शुरू हो गया। सबसे पहले सड़क के एक हिस्से में नाला व पक्की सड़क के बीच पत्थर बिछाने का काम हो रहा है। एक तरफ का काम पूरा होने पर दूसरी तरफ निर्माण कार्य होगा।
दोनों तरफ निर्माण पूरा होने पर बीच में सड़क को बनाया जाएगा। निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने अगले माह 15 अगस्त तक यानी 18 दिनों में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
हालांकि, बारिश को देखते हुए निर्माण कार्य में मौसम का खलल पड़ने की प्रबल संभावना है। ऐसी स्थिति में काम पूरा होने में देरी संभव है। दरअसल, 42 करोड़ की योजना के तहत बैरिया गोलंबर से लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा होते हुए स्टेशन तक सड़क व नाला का निर्माण होना है।
पांच अगस्त को नगर भवन का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले माह 5 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नगर भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही मुजफ्फरपुर नगर निगम व स्मार्ट सिटी से जुड़ी निर्माणाधीन पार्क व अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना मिलने के बाद नगर निगम मुख्यालय हरकत में आ गया है।
Be First to Comment