श्रावणी मेला के 14वें दिन भागलपुर जिले में स्थित सुल्तानगंज में कांवरियों की भीड़ उमड़ी। बुधवार को सुबह से ही कांवरिया नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट पहुंचने लगे। इस दौरान लोगों ने स्नान–ध्यान, संकल्प के साथ गंगा जल भरा और उसे कांवर में लटकाकर बाबा धाम को चल दिए।
घाट से लेकर कांवरिया पथ तक का माहौल बोल बम से गुंजायमान हुआ। काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे सुल्तानगंज से देवघर के लिए रवाना हुए। सुल्तानगंज में अजगैवीनाथ धाम स्थित मेला क्षेत्र और कांवरिया पथ केसरिया रंग में डूब चुका है।
बुधवार को सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर जाने वाले कांवरियों की काफी संख्या दिखी। सुबह से ही कांवरियों के घाटों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा कई राज्यों के कांवरियों ने जल भरा और पैदल बाबाधाम के लिए निकल पड़े। इसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अलावा नेपाल के विभिन्न जिलों के कांवरिया शामिल हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुल्तानगंज मेला परिसर में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। जिला प्रशासन ने खतरनाक घाटों पर कांवरियों को नहीं जाने की अपील की है।
गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के चलते नमामि गंगे घाट को छोड़ अन्य घाटों पर कांवरियों को जल भरने में परेशानी हो रही है। जलस्तर को देखते हुए घाटों पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की तैनाती की गई है। ताकि कोई अनहोनी होने पर तुरंत एक्शन लिया जा सके। डीएम ने खाद्य सामग्री की नियमित जांच करने का निर्देश दिया है।
Be First to Comment