“ॐ नमः शिवाय” पूरे देशभर में प्रसिद्ध है मुजफ्फरपुर में स्थित बाबा गरीबनाथ का मंदिर, दर्शन करने वालों की पूरी होती है सारी मुरादें, दूर होती है गरीबी…
आज हम बात करेंगे बिहार के ‘देवघर’ की। दरअसल, मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) स्थित बाबा गरीबनाथ धाम को बिहार ( Bihar ) का देवघर ( Deoghar ) कहा जाता है। सावन महीने में यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने आते हैं।
बताया जाता है कि जब से झारखंड बिहार से अलग हुआ, तब से सबसे अधिक श्रद्धालु सावन महीने में यहां आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं। सावन के महीने में गरीबनाथ धाम श्रद्धालुओं के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र रहा है। यहां आने वाले शिव भक्त ‘मनोकामनालिंग’ के तौर पर पूजा करते हैं। बताया जाता है यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण करते हैं। यही कारण है कि बाब गरीबनाथ ‘मनोकामनालिंग’ के नाम से मशहूर है। सावन महीने में देवघर की तर्ज बाबा गरीबनाथ धाम में भी डाक बम लेकर जाते हैं और जलाभिषेक करते हैं।
यहां पर कांवड़िया ( Kanwar Yatra ) सोनपुर के पहलेज घाट से जल लेकर चलते हैं और 70 किमी दूरी तय कर बाब गरीबनाथ पर जलाभिषेक करते हैं। बताया जाता है कि यहां डाक बम गंगा जल लेकर महज 12 घंटे में बाब पर जलाभिषेक करते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बाबा गरीबनाथ धाम का करीब तीन सौ साल पुराना इतिहास रहा है। मान्यता है कि पहले यहां पर घना जंगल था और इन जंगलों के बीच सात पीपल के पेड़ थे। बताया जाता है कि पेड़ की कटाई के समय खू’न जैसे लाल पदार्थ निकलने लगे और यहां से एक विशालकाय शिवलिंग मिला। लोग बताते हैं कि जमीन मालिक को बाब ने स्वपन में दर्शन दिया, तब से ही यहां पूजा-अर्चना हो रही है।
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
- बदल गया सुप्रीम कोर्ट का कॉलेजियम, अब सीजेआई खन्ना समेत ये जज बने मेंबर
- राजकीय सम्मान के साथ होगा बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान
- नहीं रहे प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष बिबेक देवरॉय, पीएम मोदी ने बताया महान विद्वान
- जनगणना के लिए लॉन्च हुआ ‘सीआरएस ऐप’, जानिए घर बैठे कैसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
- बिहार : दीपावली से छठ तक की छुट्टियों पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान…
Be First to Comment