Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: दवा के लिए दुकान खुलवाकर दुकानदार को मा’री गो’ली, अपरा’धी फरार

मुजफ्फरपुर: नरियार मन चौक पर रविवार भोर करीब तीन बजे दवा लेने के बहाने दुकान खुलवाकर बद’माशों ने दुकानदार दिलीप कुमार राय को गो’ली मा’र दी। दुकान से करीब दस हजार रुपये व मोबाइल लू’ट लिया। इसके बाद घा’यल दुकानदार के गले में गमछा लगाकर घ’सीटते हुए एनएच पर ले जा रहा था। लोगों के शो’र मचाने पर बाइक सवार तीनों अप’राधी भाग निकले।

मुजफ्फरपुर में दवा लेने के बहाने गेट खुलवाया, मा'री गो'ली:पेट में लगी गो'ली  - Muzaffarpur News

इसके बाद लोगों ने घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे पटना रेफर किया गया है। घायल दुकानदार सरैया के भवानीपुर का दिलीप कुमार राय है। वह अपने बहनोई कांटी के बगही रक्सा निवासी रामलगन राय के साथ मोतीपुर में दुकान चलाता था।

घ’टना के संबंध में स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने बताया कि सुबह तीन बजे के आसपास गोली की आवाज सुनाई दी तो लगा कि शायद सड़क पर किसी वाहन का टायर फटा होगा। बगल के एक चाय दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि वह दुकान खोलने के लिए जा रहे थे, तो देखा कि एक हाईस्पीड बाइक पर मुंह ढके अपराधी  बैठा हुआ था।

दो अपराधी दिलीप कुमार राय के गले में गमछा लगाकर घसीटते हुए एनएच 28 पर ले जा रहा था। उसने शोर मचाया तो अपराधी दिलीप को छोड़कर शहर की ओर फरार हो गए। भागने के दौरान बदमाशों का एक पिस्तौल भी वहीं गिर गया। लोगों ने बताया कि बदमाश दिलीप को एनएच पर गाड़ियों के नीचे फेंक कर वारदात को हादसे का रूप देना चाह रहा था।

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल व एक खोखा बरामद किया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है।

अस्पताल पहुंचाने के दौरान दिलीप ने लोगों को घटना के बारे में कुछ जानकारी दी। दिलीप दुकान अंदर से बंद कर उसी में सो रहा था। अपराधियों ने नाम लेकर उसे नींद से जगाया और पेट दर्द की दवा मांगी। दिलीप जैसे ही दुकान का गेट खोला, अपराधी अंदर घुस गए और गोली मार दी। इसके बाद लूटपाट की। उसके बहनोई रामलगन राय ने बताया कि दिलीप के पेट में गोली फंसी है। डॉक्टर उसकी हालत नाजुक बता रहे हैं, देर शाम उसका ऑपरेशन होना है। बताया गया कि रामलगन राय की एक मोतीपुर बाजार में थोक दवा दुकान है। एनएच किनारे मन चौक पर खुदरा दवा दुकान है। शाम के बाद दिलीप इसी दुकान में रहता था। रात में खाना खाकर वह यही सोता था।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *