बिहार के बेगूसराय जिले में 600 रुपये को लेकर हुई कहासुनी के बाद दबं’गों ने युवक की ह’त्या कर दी। तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनहारा वार्ड नंबर 1 की यह घ’टना है। मृ’तक की पहचान भरत शाह (48 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार भरत ने कुछ दिन पहले गांव के ही युवक को रेल का टिकट कटाने के लिए 600 रुपये दिए थे। लेकिन युवक ने ना तो ट्रेन का टिकट करवाया और ना ही 600 रुपये भरत को वापस किये।
जब भरत अपने पैसे मांगने के लिए युवक के घर पहुंचा तो दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। गांव के ही एक अन्य युवक ने भरत के साथा मारपीट की और उसे जोर से धक्का दे दिया।
भरत जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में परिजन भरत को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भरत की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तेघड़ा थाने पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Be First to Comment