देश की सुरक्षा में जम्मू-कश्मीर में तैनात गोपालगंज के लाल का निध’न हो गया. विजयीपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के ऑर्मी जवान प्रदीप यादव के निधन होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं गांव के लोगों की आंखें नम हो गयी. गुरुवार की देर शाम दिवंगत जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा तो ‘भारत माता की जय’ के नारे लगने लगे.
परिजनों ने बताया कि पेट में दर्द होने के बाद प्रदीप यादव को जम्मू-कश्मीर के ऑर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की रात में उनका नि’धन हो गया. गुरुवार की रात में पार्थिव शरीर घर पहुंचा.
दिवंगत जवान प्रदीप यादव विशुनपुरा गांव निवासी परशुराम यादव के 37 वर्षीय पुत्र थे. जवान के निधन होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
परिजनों के मुताबिक प्रदीप जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. अचानक से उनकी तबीयत खराब हुई, उसके बाद वहां के ऑर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. मौत की खबर मिलते ही प्रदीप की पत्नी सविता यादव रो-रोकर बेसुध हो गयी थी. मृतक जवान अपने पीछे दो बेटे प्रतीक यादव और कार्तिक यादव को छोड़ गये हैं.
बता दें कि दिवंगत जवान का दाह-संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुसहरी कठवा पुल के पास किया जा रहा है, जिसमें अंतिम सलामी देने के लिए पटना के दानापुर से ऑर्मी के जवान पहुंचे हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन भी मौजूद है.
Be First to Comment