मुजफ्फरपुर : मीनापुर प्रखंड में 36 घंटे बाद गुरुवार की दोपहर बिजली लौटी, लेकिन दस मिनट में ही कट गई। इसके बाद दो बार और पावर सप्लाई करने की कोशिश नाकाम रही। इससे प्रखंड में बिजली संकट गहरा गया।
बिजली कटने से जेनरेटर के सहारे बैंकों में कामकाज निपटाया जा रहा है। वहीं, आटा-चक्की समेत अन्य सभी तरह के कुटीर उद्योग ठप पड़े गए हैं। चार्ज नहीं होने से मोबाइल बंद हो चुके हैं।
मोटर बंद रहने से पेयजल के लिए भी परेशानी बनी रही। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दौरान मीनापुर में अक्सर बिजली संकट उत्पन्न हो जाता है।
इधर, बिजली विभाग के सहायक अभियंता केशव कुमार ने बताया कि बुधवार को 33 हजार लाइन ब्रेकडाउन होने से आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि, इसे ठीक कर लिया गया है, लेकिन अब ग्रिड से बिजली ट्रीप कर रही है। शीघ्र ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
Be First to Comment