अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan ) ने हाल ही में फेसबुक लाइव के दौरान कुछ ऐसा कह दिया था, जिसके बाद वह अचानक ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे और लोगों ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग शुरू कर दी. एजाज ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि, ‘देश में चींटी मर गई, तो मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर गया तो मुसलमान को जिम्मेदार ठहरा दिया, यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्मेदार है. आखिर यह साजिश कर कौन रहा है, कभी सोचा आप लोगों ने.’
एजाज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग शुरू हो गई. यही नहीं इस मामले के बाद एजाज के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन (Mumbai Khar Police Station) में मानहानि और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. जिसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एजाज को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें एक्टर ने हाल ही में फेसबुक लाइव पर विवादित बयान दिया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कोरोना से ध्यान हटाने के लिए मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि, ‘जो भी लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें कोरोना हो जाना चाहिए.’ इतना कहने के बाद एजाज उठे और चले गए. लेकिन, उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
Mumbai: Actor Ajaz Khan has been arrested & case registered against him at Khar Police Station on charges of defamation, hate speech & violation of prohibitory orders. pic.twitter.com/1glDd9y4Q0
— ANI (@ANI) April 18, 2020
एजाज खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी. जिसके बाद ट्विटर पर #अरेस्ट_एजाज_खान ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद आज मुंबई पुलिस ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है.
Source: News18
Be First to Comment