उत्तर प्रदेश के भदोही जिले (Bhadohi District) के हरदेवपुर चकमानधाता गांव में खेत में पशुओं को चराने गए तीन सगे भाइयों पर अकाशीय बिजली गिरने (Lightning strike) से एक भाई की दर्दनाक मौत (Painful death) हो गई जबकि शेष दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए. जिनको इलाज के लिए निजी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दैवीय आपदा (Natural disaster) से मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर जिलाधिकारी (DM Bhadohi) और पुलिस अधीक्षक (SP Bhdohi) पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया व पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
डीएम ने दिए 4 लाख रुपये की सहायता के निर्देश
ग्रामीणों के मुताबिक़ गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के हरदेवपुर चकमानधाता गांव के निवासी राम सजावल अपने दो सगे भाइयों के साथ शनिवार को खेत में पशुओं को चराने के लिए गए थे उसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में तीनों भाई आ गए जिसके चलते राम सजावल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो सगे भाई गिरदावल और लालचंद झुलस गए. आकाशीय बिजली की चपेट में तीनों भाइयों के आने की सूचना के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को गोपीगंज के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया. आकाशीय बिजली से मौत की सूचना पर डीएम भदोही राजेंद्र प्रसाद और पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. डीएम ने मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया साथ ही घायलों के समुचित इलाज के लिए भी निर्देश दिया. निजी अस्पताल में भर्ती दोनों व्यक्तियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं शुक्रवार की रात को उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक झोपड़ी में सो रहे 11 एवं 14 वर्षीय दो भाइयों की मौत होने की सूचना है.
Source: News18
Be First to Comment