Press "Enter" to skip to content

पटना : बालू घाट बना र’णक्षेत्र, दो लोगों को गो’लियों से भू’ना; ह’त्या कर श’व किया गायब

बिहार में बालू मा’फिया बेलगाम होते जा रहे हैं। पटना जिले के बिहटा में बालू घाट पर अवै’ध क’ब्जे को लेकर खू’नी जं’ग हो गई। सोन नदी में मंगलवार शाम अमनाबाद-पथलौटिया बालू घाट पर बालू मा’फिया ने कई राउं’ड फाय’रिंग की और दो लोगों को गोलि’यों से भू’न दिया। इनमें से एक शख्स की मौ’त हो गई। बालू मा’फिया ने उसका श’व भी गा’यब कर दिया। हालांकि पुलिस किसी भी तरह की वा’रदात से इनकार कर रही है।

Inside Story : बिना इनवेस्टमेंट करोड़ों की कमाई, बिहार, बालू...और बर्बादी,  भोजपुर से पटना तक सिंडिकेट - bihar sand syndicate earns crores without  investment bhojpur se patna tal balu ...

जानकारी के मुताबिक गो’ली लगने से पथलौटिया गांव के रहने वाले रामेश्वर राय (45) की मौ’त हो गई। वहीं गो’ली से घा’यल हुए दूसरे शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। रामेश्वर के परिजन का आरोप है कि उसके शव को बालू माफिया ने सोन नदी में फेंक दिया, ताकि पुलिस के हाथ इस खून-खराबे का कोई सबूत न लग सके।

वहीं दूसरी ओर बिहटा पुलिस इस हत्याकांड की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस के मुताबिक मौके से कुछ भी ऐसा बरामद नहीं हुआ है जिससे हत्या होने का पता चले।

भैंस चराने गया था रामेश्वर तभी चलने लगी गोलियां 

रामेश्वर राय के परिवार के लोगों का कहना है कि वह भैंस चराने के लिए गया था। इसी दौरान बालू माफिया एक-दूसरे पर गोली चला रहे थे। रामेश्वर उसी गोली का शिकार हो गया। हत्या के बाद रामेश्वर के शव को बालू माफिया ने सोन नदी में फेंक दिया। रामेश्वर की मौत का पता चलने के बाद परिवार के लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से बालू घाटों पर अवैध कब्जे को लेकर लगातार गोलीबारी की जा रही है। कई लोग घायल भी हो रहे हैं। फायरिंग की खबर गांववालों तक भी पहुंच रही है। मगर पुलिस ने अब तक बालू माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे उनका मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।

खोखे और खून से सना कपड़ा बरामद 

वारादात की सूचना के बाद बिहटा पुलिस गांव वालों के साथ सोन नदी के घाट पर पहुंची। मगर रामेश्वर का शव बरामद नहीं हो सका। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल के पास से दर्जनों 3.15 बोर के कई खोखे और लापता रामेश्वर राय का खून से सना कपड़ा बरामद किया है। वहीं, दूसरी ओर बिहटा थानाध्यक्ष ने घटनास्थल से खोखा व किसी प्रकार का कपड़ा बरामद होने की बात से साफ इंकार कर दिया।

बालू घाटों पर कई गैंग सक्रिय

हाल के दिनों में गंगा पर बालू घाटों पर अवैध कब्जे के लिए कई गैंग सक्रिय हो गए हैं। इनमें ज्यादातर नए हैं। कुछ ने अपने सरगना से अलग होकर नया गैंग बना लिया और बालू घाटों पर अवैध कब्जा करने लगे। कई बालू माफिया को पुलिस भी नहीं पहचानती है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *