दोबारा मांग हुई तो किसने सोचा था कि रामायण (Ramayana) को पुराने समय में जो प्यार मिला था, वैसा ही प्यार आज भी लोगों का उसे मिलेगा. 28 मार्च से शुरू हुई रामायण अब समाप्ती की ओर है. दिन में दो बार प्रसारित होने वाली रामायण का आज आखिरी एपिसोड आएगा. इसके बाद दूरदर्शन (Doordarshan) पर ‘उत्तर रामायण (Uttara Ramayana)’ यानि ‘लव-कुश’ का प्रसारण किया जाएगा. ‘लव-कुश (Luv-Kush)’ उत्तर रामायण के नाम से 1988 में प्रसारित किया गया था. यह भी रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के मार्गदर्शन में ही बना था.
Tomorrow morning Saturday 9am slot and Tomorrow night 9pm slot will air the last few remaining episodes of Yuddha Kanda of Ramayan bringing the main storyline to an end before Uttarakand begins.
— Shashi Shekhar (@shashidigital) April 17, 2020
दूरदर्शन (Doordarshan) ने रामायण और महाभारत की अपार सफलता को देखते हुए ‘उत्तर रामायण (Uttara Ramayana)’ यानि ‘लव-कुश’ को दुबारा प्रसारित करने का फैसला लिया है. प्रसार भारती के सीईओ ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच रामायण और महाभारत की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ‘उत्तर रामायण’ का दुबारा प्रसारण करने का फैसला लिया गया है.
रविवार रात 9 बजे से इसका प्रसारण किया जाएगा. शनिवार को सुबह 9 और रात को 9 बजे रामायण प्रसारित होगी. और रविवार सुबह उसका रिपीट टेलीकास्ट होगा लेकिन रविवार रोत 9 बजे ‘उत्तर रामायण’ यानि लव कुश का प्रसारण शुरू किया जाएगा. ‘रामायण’ की तरह ‘उत्तर रामायण’ रोज नए एपिसोड नहीं दिखाए जाएंगे. इसका नया एपिसोड रोज रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा और सुबह 9 बजे इसका रिपीट टेलीकास्ट दिखाया जाएगा.
Find the broadcast timings of Ramayan and Uttar Ramayan on @DDNational pic.twitter.com/DvfHm73ta8
— Prasar Bharati (@prasarbharati) April 17, 2020
लव कुश या उत्तर रामायण 39 एपिसोड में हैं. इसमें सीता माता के महल से वनवास जाने की कहानी दिखाई गई है. इसमें भी रामायण के ही पात्र नजर आएंगे. वहीं, लव और कुश की भूमिका में स्वप्निल जोशी और मयूरेश क्षत्रदे नजर आएंगे. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करने के लिए दूरदर्शन पर कई पुराने शो टीवी पर फिर से प्रसारित किए जा रहे हैं.
source: News18
Be First to Comment