मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में रविवार दोपहर एक नवजात की मौ’त हाेने के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनाें ने एसएनसीयू वार्ड की नर्स पर पैसे मांगने का आराे’प लगाया। हंगामे के कारण अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हाेने पर सुरक्षागार्डाें ने लाेगाें काे समझा-बुझाकर शांत कराया।
मामले की शिकायत पर सिविल सर्जन ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएस डाॅ. यूसी शर्मा ने कहा कि यदि घूस मांगने और इलाज में लापरवा’ही साबित हाेती है, ताे संबंधित नर्स पर कार्रवाई की जाएगी।
कुढ़नी के केरवाडीह गांव के जीतन सहनी अपने बच्चे को तबीयत खराब हाेने पर बीते शुक्रवार की रात सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। आराेप लगाया कि रविवार काे बच्चे की तबीयत गंभीर हाेने लगी ताे नर्स सुनीता कुमारी से इलाज करने का अनुराेध किया। इस पर वह 100 रुपए मांगने लगी। पैसा नहीं देने पर वह बच्चे काे नहीं देखी। इससे उसकी माैत हाे गई।
इधर, नर्स सुनीता कुमारी ने आराेप खारिज करते हुए कहा कि एसएनसीयू में अभी 6 बच्चे इलाजरत हैं। इसमें उक्त बच्चा सीरियस था, जिसे रेफर कर दिया गया था। लेकिन, दोबारा कुछ ही देर बाद फिर वे लोग लौटकर आए। उसके बाद बच्चे की मौत होने की बात कहकर हंगामा करने लगे। इधर, मोतीपुर की साजिया खातून ने भी नर्स पर रुपए मांगने का आरोप लगाया।
Be First to Comment