Press "Enter" to skip to content

नहीं रहें मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. एएम दास, चिकित्सा जगत में शो’क की लहर

मुजफ्फरपुर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. एएम दास का अंति’म सं’स्कार मुक्तिधाम में हुआ। शहर के चिकित्सक व विभिन्न समाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने उनको अंति’म विदाई दी।

सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में उनके पुत्र डा. सम्यक दास ने मुखा’ग्नि दी। इससे पहले राजनीति, सामाजिक व चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। वरीय चिकित्सक डा. हेमचन्द्र लाल कर्ण ने कहा कि डा.दास के निध’न से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्ष’ति हुई है।

उनका इलाज करने वाले एसकेएमसीएच न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डा.दीपक कर्ण ने बताया कि सदर अस्पताल से सेवानिवृत्त होने के बाद वे ब्रहम्पुरा में निजी प्रैक्टिस कर रहे थे। अपने जीवन के अंति’म क्षण तक वे पी’ड़ित मानवता की सेवा करते रहे।

इंग्‍लैंड से एफआरसीएस की डिग्री लेकर आने वाले शहर के पहले चिकित्सक थे। वे अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र डा. समन्यक दास व बहू डा. रचना इंग्‍लैंड में चिकित्सक हैं। उनकी एक बेटी डा.सौम्या व दमाद डा. प्रभात कुमार तथा दूसरी पुत्री डा.शाश्वता व पति ई. विकास अमेरेिका में रहते हैं। उनके निध’न से चिकित्सक जगत की जो क्ष’ति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती। सांसद अजय निषाद ने निध’न पर शोक जताते हुए कहा कि वे एक बेहतर चिकित्सक के साथ नेक दिल इंसान रहे। उनके नि’धन से जो समाज को क्ष’ति हुई उसकी भरपाई नहीं हो सकती है।

एसकेएमसीएच के न्यूरो विभागाध्यक्ष डा. दीपक कर्ण, डा.एचएन भारद्धाज, डा अरुण शाह, पूर्वी चंपारण आइएमए के अध्यक्ष डा. आशुतोष शरण, डा. पीसी वर्मा, डा. एके दास, डा. एनके मिश्रा, वरीय चिकित्सक डा.टीके झा, डा.हेमचन्द्र लाल कर्ण, डा. अरुण शाह, डा.एचएन भारद्धाज, डा.एनके मिश्रा, डा.स्मिता कर्ण, डा. भानू शंकर श्रीवास्तव, डा.एके दास, डा.ज्याेति, डा.पीसी वर्मा, डा.एनकेपी सिन्हा, डा. विकास, पूर्वी चम्पारण आईएमए के अध्यक्ष वरीय चिकित्सक डा.आशुतोष शरण, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक शंभूनाथ चौबे ने शो’क जताया।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *