मुजफ्फरपुर : साहेबगंज में स्टेट हाईवे 74 से अहियापुर जानेवाली मुख्य सड़क काफी जर्ज’र हो चुकी है। इस रास्ते होकर आवागमन खत’रनाक हो गया है। इससे राहगीरों को काफी परे’शानी हो रही है।
बताया जाता है कि उक्त सड़क निर्माण के कुछ माह बाद से ही टूटने लगी थी। निर्माण के दौरान सड़क के दोनों किनारे न मिट्टी डाली गई नहीं ईंट सोलिंग की गई। इसे आनन फानन में ढालकर छोड़ दिया गया। गुणवत्ता पूर्ण पीसीसी ढलाई नहीं होने के कारण बनने के कुछ महीनों बाद ही सड़क टूटने लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, सेवानिवृत शिक्षक सुग्रीव राय, डॉ एपी यादव, सच्चीदनंद भगत, विजय साह, उपेंद्र शर्मा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है। इस सड़क से गाड़ी चलाकर जाना तो दुष्कर है ही पैदल चलना भी दूभर हो गया है।
इसकी रही सही कसर बाढ़ के पानी ने पूरी कर दी। पूरे वर्षा ऋतु तक कमर भर पानी इस सड़क पर लगी रही। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है। साथ ही निर्माण कार्य नहीं कराए जाने पर आंदोलन की चे’तावनी दी है।
Be First to Comment