Press "Enter" to skip to content

महिला DySP और कॉन्स्टेबल ने कैंसिल की शादी, कहा- पहले कोरोना को हराना है फिर सजना के घर जाना है…

दुनियाभर के लिए संकट बन चुकी कोरोना वायरस अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है. पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. पूरे देश एकजुट होकर कोरोना से फाइट कर रहा है. इस लड़ाई में पुलिस वाले को हर सैल्यूट कर रहे हैं. ऐसे में दो महिला पुलिस ने जो फैसले को आपको भी जानन चाहिए.

उत्तराखंड की दो महिला पुलिस वालों ने कोरोना संकट की बीच शादी  दो महिला जवानों ने अपनी-अपनी शादी स्थगित कर दी है. ऐसा करने वाली हैं बागेश्वर पुलिस उपाधीक्षक संगीता और रुद्रप्रयाग की कॉन्स्टेबल कविता. इससे पहले ऋषिकेश की एसआई शाहिदा परवीन ने भी कोरोना वायरस के चलते अपनी शादी स्थगित कर दी थी.इन महिला पुलिस वालों ने साफ कहा है कि पहले कोरोना को हराना है फिर जीवन बसाना है.

कोरोना वायरस की  वजह से किए गए लॉकडाउन में उत्तराखंड पुलिस सिर्फ मददगार साबित नहीं हो रही बल्कि कई बार तो फरिश्ते सी भूमिका निभा रही है. लोग भी मित्र पुलिस की इस भूमिका की खुलकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया और अखबार-टीवी में लगातार जरूरतमंदों को खाना खिलाते, राशन बांटते पुलिसकर्मियों की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

Source: News4Nation

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *