वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कक्ष संख्या एम 26 में पटिरहिया जंगल से लगे नाला के पास एक मादा तेंदुआ का श’व मिला है। तेंदुआ की श’व की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया।
सूचना केेे बाद वन विभाग केे अधिकारियों के बीच अ’फरा-तफ’री का माहौल हो गया। जिसके बाद वन विभाग के कर्मी और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर तेंदुआ का पोस्टमा’र्टम कराया गया।
हालांकि तेंदुए के मौ’त के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। चिकित्सक ने बताया कि पोस्टमा’र्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौ’त के कारणों का पता चल पाएगा।
फिलहाल तेंदुआ के अंगों का सैंपल जांच के लिए पटना एवं बरेली भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ के श’व को ज’ला दिया गया। इस वर्ष यह दूसरी तेंदुआ की मौ’त हुई है। इसके पूर्व एक जनवरी 2022 को रामनगर में एक तेंदुआ का श’व मिला था। VTR में पिछले वर्ष 98 तेंदुआ थे ।
अक्सर रिहायशी इलाकों में वे विचरण करते हुए पहुंच जाते हैं। साथ ही लोगों पर हम’ला तो करते ही हैं उनके मवेशियों को भी अपना निवाला बना लेते हैं। इधर गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगली जीव पानी की तला’श में आसपास के नदी नालों का रुख कर रहे हैं और भ’टकते हुए रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जा रहे हैं। इसी बीच तेंदुआ का श’व मिलने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
Be First to Comment