बिहार में कोरोना मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में बुधवार की शाम दो और कोरोना मरीज में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जहां वैशाली के 35 वर्षीय मरीज में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं पटना का एक 60 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. वैशाली का रहने वाला मरीज एम्स पटना में संदिग्ध के तौर पर भर्ती था तो पटना के मरीज की पीएमसीएच में जांच में पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 72 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
12 घंटे के भीतर 6 नए मरीज
बिहार में 12 घंटे के भीतर 6 नए मरीजों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि राज्य में बुधवार से ही एम्स पटना में भी सैंपल जांच शुरू हुई है और अब राज्य के 6 जांच सेंटरों पर कोरोना जांच हो रही है.
सबसे अधिक मरीज सीवान से
मालूम हो कि बिहार में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या सीवान से है. राज्य में जहां कुल 72 मरीज कोरोना के हैं जिनमें से अकेले सीवान के 29 हैं.
देश में अब तक 392 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 11,933 पर पहुंची
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार शाम से कोरोना वायरस से 39 मौतें हुई हैं जिससे मृतक संख्या बढ़कर 392 हो गई है. वहीं, कोविड-19 से संक्रमण के मामलों में 1118 की वृद्धि हुई है जिससे इसमें मामले बुधवार को बढ़कर 11933 हो गए. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 10,197 है जबकि 1,343 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि एक व्यक्ति बाहर चला गया है. कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं.
मंगलवार शाम से 39 व्यक्तियों की मौत हुई हैं. इनमें 18 मौतें महाराष्ट्र से, छह उत्तर प्रदेश से, चार गुजरात से, तीन मध्य प्रदेश से, दिल्ली और कर्नाटक से दो-दो और तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब और मेघालय से एक-एक मौते होने की सूचना है.
Source: News18
Be First to Comment