बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना के अकौनी गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने चिकित्सीय टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में चिकित्सक, ड्राइवर एवं एक अन्य कर्मी को चोट लग गई। ग्रामीणों ने गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में घायल हुये सभी स्वास्थ्य कर्मी थाने पहुंचे।
दिल्ली से किसी व्यक्ति के आने की सूचना पर गांव में चिकित्सकों की टीम गई। उधर घटना कि सूचना पर दलबल के साथ गांव पहुंचे एसडीपीओ और एसडीएम पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में एसडीपीओ समेत पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस टीम मामले को शांत कराने में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि बिहार में डॉक्टरों और पुलिस टीम पर हमले के खिलाफ मुख्यालय ने सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी बिहार के मधुबनी, भागलपुर और कटिहार समेत राज्य के कई हिस्सों में डॉक्टरों या पुलिस टीम पर हमले की शिकायत हो चुकी है। देश के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टर और नर्स पर हमला और अश्लील हरकत करने की घटना सामने आ चुकी है। इसके बाद मामले में गंभीर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन डॉक्टर, नर्स व नर्सिंग स्टॉफ को सुरक्षा देने का निर्णय लिया है, जो कोविड-19 से बचाव व इलाज के लिए विभिन्न अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में काम कर रहे हैं।
Source: Hindustan
Be First to Comment