बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने घर के भीतर की तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने बताया की वे घर के भीतर भी सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हैं. उन्होंने जनता से भी सोशल डिस्टन्सिंग पालन करने की अपील की.
डीजीपी के द्वारा फेसबुक पर साझा की गई पोस्ट
लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर डीजीपी ने क्या कहा –
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने का स्वागत किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगे 19 दिन तक लॉकडाउन का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. ऐसे में पुलिस को और सख्ती करनी होगी.
सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट करने वाले पर होगी कठोर कार्रवाई-
माहौल बिगाडऩे वालों के घरवालों के शस्त्र लाइसेंस भी रद्द होंगे. सोशल मीडिया के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे. अब तक 24 लोग जेल भेजे जा चुके हैं। ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी. जब भी उनके इलाके में माहौल बिगड़ेगा पुलिस उनको थाना ले आएगी. एफआइआर होगी, जेल भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में बाइक और निजी वाहन निकालने वालों की खैर नहीं है. ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होगी.
मीडियार्किमयों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को स्पष्ट कहा कि लॉकडाउन की अवधि में मीडियार्किमयों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। वे अपना प्रेस कार्ड दिखाकर अपने वाहन के साथ काम पर निकल सकेंगे। लॉकडाउन को ले पूर्व में जो गाइडलाइन आई थी, उसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नेपाल सीमा पूरी तरह सुरक्षित
डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन में कोई व्यक्ति अपना लाइसेंसी हथियार लेकर चला तो उसका लाइसेंस कैंसिल हो जाएगा। ऐसे लोगों को घर में किसी के पास शस्त्र लाइसेंस है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने जाति और समुदाय विशेष के लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों को भी कार्रवाई की चेतावनी दी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नेपाल सीमा पूरी तरह सुरक्षित है। डीजीपी ने कहा कि अब तो बॉर्डर एरिया के सात जिला के ग्रामीण ही बाहर से आए लोगों पर नजर रख रहे हैं।
Be First to Comment